Sunday, April 28, 2024
No menu items!

भारत किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गुलाब चन्द्र यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को ज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन ने दिया। किसानों, मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर तहसील दिवस पर किसानों द्वारा प्रदेश सचिव राजनाथ यादव एवं विनय पटेल तहसील उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में 9 सुत्रीय मांग पत्र दिया गया।
इस मौके पर कहा गया कि किसान मजदूर गरीबों का पुराना बिजली बिल माफ करते हुए सभी किसानों मजदूरों की बिजली नि:शुल्क दी जाय। उत्तर प्रदेश के सभी नहरों में तत्काल पानी की उपलब्धि कराई जाय। भदोही से जौनपुर जाने वाले मार्ग मड़ियाहूं बाईपास रेलवे फाटक पूर्वी तरफ ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाय जिससे यात्रियों को आने-जाने में जाम का सामना न करना पड़े। पाइपिंग वाले नालियों पर रोक लगाते हुये आरसीसी ओपन नाली बनवाया जाय जिससे साफ सफाई करने में आसानी हो। समस्त ग्राम प्रधानों को खुली बैठक करने की अनुमति दी जाय जिससे ग्राम विकास के योजनाओं के बारे में सभी ग्रामवासियों को मालूम हो सके और उसका लाभ ले सकें।
कहा गया कि राशन कार्ड के 6 यूनिट के नीचे वाले लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। मड़ियाहूं में सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के पास से कठिराव बाबतपुर मार्ग जो की 3—4 माह पहले बनवाया गया सड़क टूटना फूटना चालू हो गया है। किसानों के हित में प्रत्येक न्याय पंचायत पर सब्जी मंडी की व्यवस्था की जाय। मड़ियाहूं गौशाला दिलावरपुर जौनपुर में जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास गौशाला की जर्जर बाउंड्री की मरम्मत कराई जाय एवं चारे की भी उपलब्धता करायी जाय।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव, तहसील उपाध्यक्ष विनय पटेल, कमला देवी, विजय, ओम प्रकाश, रीता, अनीता, सुभावती, मोहन लाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular