Monday, April 29, 2024
No menu items!

भारतीय मानव समाज पार्टी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मछुआरों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष
जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने मछुआरों की निम्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित रहा। इस अवसर पर रामजीत निषाद, विजय बहादुर निषाद, नन्द लाल, राम प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन के माध्यम से श्री बिन्द ने कहा कि जलाशयों के पट्टे की लगान 10 वर्षीय एक साथ को निरस्त करते हुए लगान वर्षानुवर्षी करने की कृपा की जाय। जलाशयों का सीमांकन कराकर उसकी स्पस्ट चौहद्दी तथा आराजी संख्या के साथ उसकी नीलामी पात्र व्यक्तियों को दिया जाय। विधियों का समान संरक्षण देते हुए कृषि बीमा की तरह ही जलाशय के पट्टे के मछलियों, मत्स्य पालक (पट्टा धारकों) तथा गोताखोर (मत्स्य आखेटक) का बीमा व्यवस्था किया जाय। विभागीय तालाबों पर पट्टा धारकों को सुरक्षित रहने के बाबत मछुआ आवास हर तालाब पर बनवाया जाय। यदि मत्स्य पालक पट्टा धारक सक्षम हो तो उसे सुरक्षा की दृष्टि से बंदूक का लाइसेंस दिया जाय। यदि पट्टेधारक की लेन देन सही है तो लाइसेंस नवीनीकरण की व्यवस्था प्रदान किया जाय। तालाब के पट्टे की जमानत राशि एक समान किया जाय। पट्टेधारक का लाइसेंस तीन नोटिस देने के बाद ही निरस्त किया जाय। पट्टेधारक के पट्टे के सुचारू रूप से चलते रहने पर पट्टे धारक के वारिसों को वरीयता प्रदान किया जाय। पट्टेधारक को पट्टे के सम्बन्ध में असुरक्षाके स्थिति में आवोदन करने पर प्रशासन द्वारा त्वरिक कार्यवाही और कृत कार्यवाही की जवावदेही की व्यवस्था किया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular