Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ब्लाकस्तरीय हमारा आंगन—हमारे बच्चे उत्सव सम्पन्न

  • बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में शिक्षक, आगंनवाड़ी व अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण: उमानाथ

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव समारोह ब्लाक सभागार में बुधवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ किरण पांडेय, सीडीपीओ गीता भारती ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया जिसके बाद अतिथियों ने 50 प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 को निर्धारित अधिगम प्राप्त करना है। शासन की ओर से पूर्व प्राथमिक और कक्षा 3 तक निर्धारित अधिगम दक्षताएं पूरी करने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के जरिए सम्मानित करने की योजना है जिससे प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
सीडीपीओ किरण पाण्डेय ने प्री प्राइमरी में राज्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय व अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित करते हुये कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। आने वाले समय में बच्चों को उनका भविष्य प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों, आंगनवाड़ी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है। शिक्षण कार्य के साथ नियमित विद्यालय में उपस्थित पर विशेष बल दे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ संचालक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष उमानाथ यादव ने विस्तृत रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सह संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशव सिंह ने बुनियादी साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने विषयक चर्चा परिचर्चा की। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश मिश्रा, राजेश उपाध्याय, अजय मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, एआरपी सत्य नारायण, राजेंद्र यादव, राजेश वर्मा, संदीप, महेंद्र यादव, उमेंद्र सिंह, लाल साहब सहित शिक्षक, आंगनवाड़ी सहित बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular