Sunday, April 28, 2024
No menu items!

खण्डस्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

गरीब किसानों को दिया गया उर्वरक बीज
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा संचालित सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत विकासखंड मछलीशहर के राजकीय बीज गोदाम दाउदपुर सभागार में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को अवगत कराया। साथ ही किसानों से कृषि यंत्रों खाद बीज आदि पर अनुदान लेने का सुझाव दिया। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने, बल्कि उसे सडा़कर खाद बनाने की विधि बताया। साथ ही किसानों को देसी गाय पालने व उसके गोबर व मुत्र का खाद के रूप में प्रयोग करने की सलाह दिया। किसानों को जैविक उर्वरक प्रयोग करने मृदा परीक्षण कराने की सलाह दिया।
इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी विवेक सिंह ने किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजारीकरण का लाभ किसान कैसे लें व अन्यश्री योजना के तहत मोटे अनाज के उपयोग व लाभ की विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान किसानों को उर्द, मूंग, अरहर, कोदो, रागी, सांवा, बाजरा का बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर सुनील बिन्द, कमलेश मिश्रा, बीटीएम प्रमोद उपाध्याय, संजय कुशवाहा, सुधाकर वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, क्षितिज कान्त पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, अनिल, अच्छे लाल, राजेश सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश मिश्रा व संचालन बीज गोदाम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular