Monday, May 6, 2024
No menu items!

मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

राकेश शर्मा
जौनपुर। आज मानव जीवन को बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर ट्रस्ट ने आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश शर्मा ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान करने आए सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर किसी को जीवनदान देना मनुष्य जीवन की सार्थकता है। मानवीय संवेदना ही मनुष्यता की पहचान है। जो दूसरों के दुःख में दुखी होना एवं उनके हर दुःखों को दूर करने के लिए जी जान से समर्पित हो जाना ही इस जीवन की सर्वोच्चता है। युवाओं को मानव कल्याण के लिए रक्तदान कर दूसरों का प्रेरणास्रोत बनना चाहिए।

आपके अच्छे कार्यों के लिए शुभ अवसर की तलाश नहीं करनी चाहिए, बल्कि आपके अच्छे कार्यों से ही समय शुभ हो जाता है। ब्लड बैंक के हेड आफ डिपार्टमेंट डॉ अरुण कुमार टेकनिशियन सुपरवाइजर बीएन दुबे, अशोक कुमार लैब टेक्नोलोजी सौरभ शर्मा, राहुल यादव इंचार्ज अनिल कुमार ने सभी रक्तदाताओं व मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश गौतम, स्वदेश कुमार, विनय कुमार, नरेन्द्र गिरि, संतोष शर्मा, रेनू शर्मा, अनुज गौड़, अंशू श्रीवास्तव सहित संस्था के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular