Monday, April 29, 2024
No menu items!

सुचितापूर्ण चल रही बोर्ड परीक्षा, सीसीटीवी कर रही निगरानी

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में सुचितापूर्ण ढंग से यूपी बोर्ड की परीछा चल रही है तो ऐसे में सीसीटीवी निगरानी कर रहा है। हफीजुल्लाह नाना इंटर कॉलेज बादशाही तालाब मनेछा, द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर व सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में सुबह 8:30 बजे से हाईस्कूल गणित की परीक्षा प्रारंभ हुई जिसमें हफीजुल्लाह नाना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मिराज अहमद ने बताया कि 134 रजिस्टर्ड बच्चों की परीक्षा होनी थी जिसमें 6 बालक और दो बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ दिया है। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानीकला का सेंटर हमारे यहां आया हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है। बाह्य केंद्र व्यवस्थापक गिरजा शंकर यादव स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी) एसआई रविंद्र नाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र यादव, कांस्टेबल हरिहर राम निगरानी में परीक्षा चल रही थी।

वहीं द्वारका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर में 379 रजिस्टर्ड बच्चों में सात बच्चों ने परीक्षा छोड़ दिया। सर सैयद इंटर कॉलेज उसरहटा का सेंटर उक्त विद्यालय पर आया हुआ है। केंद्र व्यवस्थापक अशोक यादव, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक संजय मिश्रा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रेमचंद चौहान, संजय सिंह की निगरानी में परीक्षा चल रहा है। वहीं सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में केंद्र व्यवस्थापक अनिल उपाध्याय ने बताया कि 230 रजिस्टर्ड बच्चों में से 20 बालक दो बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ दिया। बाह्य केंद्र व्यवस्थापाक संजय यादव, स्टेटीक मजीस्टेट अरविन्द की निगरानी में परीक्षा हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular