Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बीएसए ने शासनादेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षक को किया गया निलम्बित

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के दूरभाष नंबर पर ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय शेषजैनपुर, विकास क्षेत्र मछलीशहर में कार्यरत शिक्षकों द्वारा समय से विद्यालय उपस्थित न होने की प्राप्त शिकायत के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत शुक्ला को उक्त विद्यालय का त्वरित निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर विद्यालय की जांच की गई। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर द्वारा पाया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत सिंह 6 फरवरी से निरीक्षण तिथि तक एवं विद्यालय में कार्यरत अन्य सहायक अध्यापक दिलीप यादव व हेत राम बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनुपस्थित है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को प्रेषित जांच आख्या के क्रम में बीएसए ने टाइम एण्ड मोशन शासनादेश उत्तर प्रदेश बेसिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन एवं पढ़ाई के घंटे व शैक्षणिक समय का अनुपालन न किए जाने के कारण अजीत सिंह प्रधानाध्यापक को निलंबित एवं सहायक अध्यापक दिलीप यादव व हेत राम का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular