Monday, April 29, 2024
No menu items!

सांसद के प्रयास से जफराबाद रेलवे ओवरब्रिज के लिये बजट पास

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने के लिए 67 करोड़ का बजट सांसद मछलीशहर बीपी सरोज के प्रयास से स्वीकृत हो गया है। बता दें कि जफराबाद स्टेशन के 38 (ए) गेट संख्या सबसे बिजी मार्ग पर स्थित है। जफराबाद स्टेशन से पूरे 24 घण्टे में सौ से ज्यादा गाड़ियों का आवागमन होता है। इसके कारण यह गेट ज्यादा समय बन्द ही रहता है। लोगों को हमेशा इंतजार करना पड़ता है। इस गेट के बन्द रहने के कारण कई लोगों की उपचार के अभाव मे वर्षों पूर्व मौत भी हो चुकी है। लोगों की कई दशकों की मांग थी कि उक्त क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाय। लोगों की मांग तथा आवश्यकता को देखते हुए सांसद बीपी सरोज ने 3 वर्षों में रेलमंत्री से पांच बार तथा मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात करके उक्त ओवरब्रिज के लिए धन स्वीकृत करवाया। ज्ञात हो उक्त ओवरब्रिज के बनने से जफराबाद बाईपास का महत्व बढ़ जाएगा। साथ ही गाजीपुर से आवागमन नजदीक तथा सुलभ हो जाएगा। साथ ही हजारों लोगों को फायदा पहुचेगा। इस बारे में पूछने पर सांसद ने बताया कि मैं लोगों की जरूरत तथा बेहद आवश्यक मांग को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास करता रहा।आखिर में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त ओवरब्रिज के लिए धन तथा मंजूरी स्वीकृत कर दिया। श्री सरोज ने बताया कि 15 मार्च को इसका पत्र जारी हो गया है। मई व जून तक काम टेंडर निकल जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular