Monday, April 29, 2024
No menu items!

अधिवक्ताओं के आन्दोलन के बाद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सतीश चन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में अधिवक्ताओं के आन्दोलन के बाद लाइन बाजार पुलिस ने गुरुवार को आरोपित प्रवीण सिंह सहित उनके पुत्र युवराज सिंह निवासी हरईपुर के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, घर में घुसकर मारने—पीटने, गाली—गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मालूम हो कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सतीश चन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरईपुर थाना लाइन बाजार पर उपरोक्त आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे आक्रोशित वकीलों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की निंदा करते हुये आक्रोशित वकीलों ने बंदियों की वैन भी रोक दिया।
अधिवक्ता की दरखास्त पर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव लिखकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। वहीं अधिवक्ता सतीश सिंह संघ के गेट पर अनशन पर बैठ गये। फिलहाल पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये दो आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular