Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिला टास्क फोर्स की बैठक में सीडीओ ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सघन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान तीसरा फेस 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाना है जिसके लिए अतिरिक्त सत्र चलाया जाएगा। इसके लिए 520 एएनएम कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के कार्य में लगाया जाएगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इस अभियान में पूर्व की भांति अंतर विभागीय सहयोग भी ली जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि वैक्सीन रेजिस्टेंट परिवारों को टीका लगाया जाय।

सभी ग्राम पंचायत को इसके लिए मोबिलाइज किया जाए, यूनिसेफ और डिप्टी सीएमओ इसकी समीक्षा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने खुटहन ब्लॉक में एमओआईसी, सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओ द्वारा फीडबैक न लेने एवं ग्राम पंचायतों में जाकर समीक्षा न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वर्तमान में डेंगू के मामले ज्यादा आने पर समस्त एमओआईसी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में आयुष्मान भारत कार्ड बनने की प्रगति अभी धीमी पाए जाने पर सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ताओं, कोटेदारों के समन्वय कर कार्ड बनवाएं। इसकी नियमित समीक्षा करें। एक महीने में प्रति आशा कार्यकर्ता 50 आयुष्मान कार्ड बनवाये जायं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० परमहंस राय, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular