Monday, April 29, 2024
No menu items!

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने सदर तहसील का किया निरीक्षण

जौनपुर। राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव ने तहसील सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माल बाबू पवन कुमार से डाक डिस्पैच के संबंध में जानकारी ली। देखा कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के करीब 26 मामले लंबित पाए गए जिस पर रजिस्ट्रार कानूनगो अमरनाथ ने बताया कि आवेदन जांच हेतु कानून गो के स्तर पर लंबित है। इस पर अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को दैवीय आपदा में सहायता देने में देरी न की जाए। उन्होंने 10 बड़े बकायेदारो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

अध्यक्ष ने आरसीसीएमएस पोर्टल पर न्यायालयों में लंबित फाइल एवं उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई। खतौनी कक्ष में जाकर उन्होंने ई परवाना, खतौनी आदि के संबंध में जानकारी ली। संग्रह कार्यालय, तहसीलदार कक्ष में लंबित आरसी के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गरीबों एवं असहायों में कंबल वितरण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज झा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडीर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular