Monday, April 29, 2024
No menu items!

औचक निरीक्षण करने पहुंचीं प्रमुख, साथ रहे ज्वाइंट बीडीओ

दिलीप कुमार/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय ग्रामसभा कुशियां बहरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमियता मिलने के कारण जलालपुर प्रमुख बदामा देवी एवं ज्वाइंड खंड विकास अधिकारी महेंद्र यादव आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंच गये। उन्होंने ग्रामवासियों के समक्ष शिकायत सुना।
बताया गया कि दो आंगनवाड़ी कार्यकर्तिओ द्वारा एक ही क्षेत्र में 1 वर्ष से अधिक समय से खाद्यान्न वितरण किया जाता रहा है जबकि दोनों को अलग-अलग क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण करने का आदेश जारी है। वहीं पर आरोप लगाया गया कि अनुसूचित जाति मुसहर समुदाय के लोगों को कई वर्षों से पौष्टिक आहार वितरण नहीं किया जाता रहा है।
उपस्थित सीडीपीओ ने बताया कि मैंने दोनों को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित कर दिया है परंतु एक आंगनवाडी कार्यकर्ती मुसहर समुदाय के क्षेत्र में कार्य नहीं करना चाहती है। इसको संज्ञान में लेते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के विरुद्ध बाल परियोजना अधिकारी जौनपुर, जिला विकास अधिकारी जौनपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेज दिया गया है।
इस अवसर पर राजीव सिंह बेदी विधायक प्रतिनिधि, जेई छात्रधारी सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अजय पटेल, ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह, लेखाकार शकील अहमद, ग्राम प्रधान सरिता सिंह आदि की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular