Monday, April 29, 2024
No menu items!

बाल अधिकार की दी गई जानकारी

पढ़ाई, दवाई, खेल बच्चों का अधिकार: रमेश
अजय विश्वकर्मा/बिरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खण्ड करंजाकला के ग्राम चकमिरमिरापुर में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बाल अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल अधिकार कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने बच्चों को बताया कि शरीर का कोई ऐसा अंग जो छूने योग्य नहीं है। उसको कोई अनजान व्यक्ति या नात रिश्तेदार छूते हैं तो बैड टच कहा जाएगा। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो उसकी जानकारी अपने माता-पिता को तुरंत दें। बच्चों को पढ़ाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मनोरंजन का कानूनन अधिकार प्राप्त है। सामुदायिक कार्यकर्ता वंदना ने कहा कि परिवार के साथ बच्चों को घर में रहने का, स्वतंत्र रूप से जीने का, समानता का अधिकार बच्चों को मिला है। इस दौरान चाइल्ड लाइन 1098, 1090, 112, 102, 108 हेल्पलाइन नम्बर के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। समूह लीडर रचना ने कहा कि सभी बच्चों को 14 वर्ष आयु तक मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार के साथ हम समाज की भी है। कार्यक्रम में आदर्श, पवन, हिमांशु, धीरज, अंकुर, आलोक, विवेक, हर्ष, अमित, अनुज, अभिषेक आदि ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular