Monday, April 29, 2024
No menu items!

बच्चों के खेलने से उनमें जाति/मजहब का बंधन टूट जाता है: एमएलसी

छितौना में केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी की नयी शाखा का हुआ उद्घाटन
विनोद कुमार/राजेश साहू
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को युवा समाजसेवी फौजी सुबास यादव की अध्यक्षता में केडी स्पोर्ट एकेडमी की नई शाखा का उद्घाटन बृजेश सिंह सदस्य विधान सभा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों ने कराटे खेल का प्रदर्शन भी किया जिसमें लड़कियों ने आत्म रक्षा के गुर दिखलाने के साथ पिरामिड बनाकर ऊपर तिरंगा भी लहराया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी खिलेगा इंडिया के तहत भारत व प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही। बच्चों के खेलने से उनमें जाति मजहब का बंधन टूट जाता है और उनके अंतर्मुखी प्रतिभा का विकास होता है। बच्चे खेलें और खेलकर अपने गांव, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अंत में नेशनल व इंटरनेशनल मेंडल जीतकर आये बच्चों को मुख्य व विशिष्ट अतिथि सहित क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने मेडल, प्रमाण पत्र व माला पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को कराटे सिखाने वाली कोच सोनू यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष केराकत ममता यादव, डॉ एसडी मौर्य, डॉ कोमल यादव, विवेक सिंह, रिंकू सिंह, मेजर सच्चिनानद राय, फरहान अहमद, मो शादिक, जिला पंचायत सदस्य डॉ पप्पू सरोज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular