Monday, April 29, 2024
No menu items!

स्मार्ट क्लास से बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: दिवाकर

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला में सामुदायिक सहयोग से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश दिवाकर सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। वहीं इसके माध्यम से बच्चो को मिलने वाली शैक्षिक सहायक सामग्री चित्र और वीडियो आदि के द्वारा सहजता से बहुत कुछ नया सीखने में सफल होंगे। यह तकनीक शिक्षक और शिक्षार्थी दोनो के लिए वरदान है।उद्घाटन अवसर पर उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने भी स्मार्ट क्लास की महत्ता बतायी।

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय को 43 इन्च की स्मार्ट टीवी और इनवर्टर प्रदान किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने किया।विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, अंकित कुमार, धर्मेंद्र और रागिनी सिंह द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल दूबे, सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, मनोज सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, एजाज अहमद, निशाकांत यादव, डाॅ. दिनेश सिंह, रमेश सिंह, राहुल मिश्रा, अजय पाण्डेय, बबलू मिश्रा, देव प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular