Monday, April 29, 2024
No menu items!

सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के समर्थन में सामने आये नगरवासी

  • अधिवक्ताओं की हड़ताल को नियम विरूद्ध बता रहे लोग
  • डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन

जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के तबादला एवं निलम्बन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे स्थानीय दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के विरोध में अब जनता सामने आ गयी। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जौनपुर नगरवासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन के माध्यम से जनसमुदाय ने कहा कि जमीनी विवाद में सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने धारा 151 के तहत दोनों पक्षों को जेल भेज दिया था।

पता चला कि एक पक्ष दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता थे जिन्होंने दूसरे पक्ष को अत्यधिक चोट पहुंचायी थी। दोनों पक्षों को सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले की गम्भीरता को देखते हुये जेल भेजा था। आम जनता की दृष्टि से हम सभी लोग सिटी मजिस्ट्रेट के इस सरकारी कार्य का समर्थन करते हैं। साथ ही अधिवक्ताओं के हड़ताल प्रदर्शन की निन्दा करते हैं जो न्यायालय कार्य का बहिष्कार कर आम जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं।

अधिवक्ताओं के नियम विरूद्ध हड़ताल एवं सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यों की सराहना करते हुये ज्ञापन सौंपने वालों में अनिमेष सिंह, पंकज मिश्र, अमित कुमार, सुमित सिंह, अजय सिंह, पंकज यादव, लक्ष्मी शंकर, विनोद कुमार, रवि यादव, राहुल सेठ, रमेश कुमार, निरंकार, जितेन्दर, अरविन्द, मुकेश, रामनाथ, संजय कुमार, राहुल सेठ, मोहित जायसवाल, सूरज सेठ, संदीप यादव, कुलदीप, विनोद कुमार, मंगला, राकेश, करीमन, राम भवन, फूलचन्द, शैलेश, प्रहलाद यादव, जय सिंह, भानु प्रताप मौर्य, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, सुरेश सिंह, सुजीत यादव, शहनवाज अहमद, दानिश अहमद, शकील, हबीबल रहमान, सोनू, दीपक, राहुल सिंह, रिंकू सिंह, बिरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, अजय यादव, संजय सिंह, पंकज कुमार, विनय पाण्डेय, इरशाद अहमद, सलमान अंसारी, वकार अहमद, सरदार हुसैन, ओम प्रकाश, हर्षित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अच्छे लाल, रवि साहू, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र, अनिल कुमार, रिंकू कुमार, सुजीत कुमार, महेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular