Monday, April 29, 2024
No menu items!

सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह सम्पन्न

विनोद कुमार/राजेश साहू
केराकत, जौनपुर। सुखमय महिला महाविद्यालय बेहड़ा में सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ प्रबंधक पूनम सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं मेजर संकटा प्रसाद सिंह पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है। सुखमय महिला महाविद्यालय की छात्राएं वर्तमान में ग्रामीण अंचलों में अपना विशेष रूप से योगदान दे रही हैं।

डॉ पूनम सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपने कार्यक्रमों द्वारा न केवल ग्रामीण आंचल, बल्कि पूरे राष्ट्र में एक नई दिशा प्रदान कर रही है। समारोह में छात्राओं ने योजना से संबंधित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वर्तमान में परीक्षा का बदलता स्वरूप, नाटक प्रथा घर मोरे परदेसिया विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में रुचि पांडेय, अनिता कुमारी, राज निशा, अंजली कनौजिया, नेहा सेठ, श्वेता भारती, दिव्या गुप्ता, अनुकृति गौड़, आंचल यादव, नीतू यादव, स्नेहा सोनकर, आफरीन की मुख्य भूमिका रही।
इस अवसर पर डॉ अवध बिहारी खरे, डा. मधुकर सिंह, डॉ श्रवण यादव, प्रणव चौबे, राजकुमार यादव, राजेंद्र यादव, इंदू यादव, बदामा यादव, रमेश सिंह, जय सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ प्रज्ञा पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular