Sunday, April 28, 2024
No menu items!

फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि शाहगंज तहसीलदार आशीष सिंह रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ—चढकर प्रतिभाग किया। अब्दुर्रहमान, अंशिका बरनवाल, आराधना चौहान, मुज़म्मिल, मोहम्मद सैफ, गुलशन बानो, शाहीन बानो, मोहम्मद अहमद ने विचार रखे। मुख्य अतिथि तहसीलदार शाहगंज ने मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने उन्होंने ईवीएम की सुरक्षाको लेकर छात्र/छात्राओं दुआरा व्यक्त की गई आशंका पर स्पष्ट रूप से कहा कि यह पूर्णतः सुरक्षित है, इसे हैक नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम ने कहा कि जाति, मज़हब आदि को दरकिनार करते हुए हमें एक भारतीय के तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे सुव्यवस्थित सशक्त भारत का निर्माण होसके। भारत का विकास भारत के विकास में ही हम सबका विकास निहित है।

पर मेंहदी, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया जुल्फिकार, द्वितीय स्थान शाहीन बानो एवं आकांक्षा प्रजापति तथा राजू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेंहदी प्रतियोगिता में समरीन को प्रथम, रोशनी को द्वितीय, फातिमा को तृतीय स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप नंबर 8 प्रथम, ग्रुप नंबर 6 द्वितीय, ग्रुप नंबर 3 तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में विशेष स्थान अभिषेक बरनवाल का रहा। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ निज़ामुद्दीन, डॉ राकेश सिंह, डॉ अनामिका पांडेय, डॉ मनोज सिंह, शाहबाज आलम, डॉ पूजा उपाध्याय, सुश्री कहकशा खान, पीयूष श्रीवास्तव, डाॅ संजय यादव, परशुराम, सुनीता यादव, गीता यादव, अमित श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दया गुप्ता ने सभी आगंतुकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उर्दू प्रवक्ता रियाज़ अहमद ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular