Monday, April 29, 2024
No menu items!

आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की बैठक में हुई मंत्रणा

अजय पाण्डेय
जौनपुर। आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की बैठक नवदुर्गा शिव मंदिर नखास में जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां तमाम बिंदुओं पर चर्चा के साथ संगठन की सदस्यता पर भी प्रकाश डाला गया। पदोन्नति में भी काफी धांधली हुई है। 2017 में जिन आंगनवाड़ियों का नाम था, किसी को लाभ नहीं मिला। संगठन और शासन से वार्ता में यह तय था कि 50 प्रतिशत पदोन्नति होगी, उसके बाद भी मात्र 33 प्रतिशत ही पदोन्नति हुई जिसको लेकर आगनवाड़ियों में काफी आक्रोश है। समान कार्य समान वेतन लागू करे सरकार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी मनमानी तरीके से गैर विभागीय कार्य कराए जा रहे हैं।

अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो संगठन विवश होकर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। बैठक का संचालन महामंत्री मीनाक्षी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर रीता श्रीवास्तव, कंचन सिंह, किरन सिंह, मीना यादव, मंजू सिंह, चन्द्रकला, गीता सोनकर, माधुरी, सोनिया, जया साहनी, उर्मिला प्रजापति, ज्योति गौंड़, हिमाद्री दूबे, मीना, रागिनी गुप्ता, कृष्णा सिंह, रेखा, मर्यादा, सुमन मिश्रा, पूनम यादव आदि उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular