Monday, April 29, 2024
No menu items!

तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी, नहीं हुई सफाई

  • मुख्य सचिव दुर्गाशंकर ने कुण्ड की सफाई का दिया था दिशा निर्देश
  • अधूरे व ठप कार्य पड़े डब्ल्यू टीपी का हाल जानने भी नहीं पहुंचे अधिकारी

बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम स्थित तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है। शनिवार के दिन भी कुछ बड़ी मछलियां मरकर पानी में पड़ी रहीं। पूर्व में गुरुवार को भी भारी संख्या में मछलियां मरी हुई पाई गई थी। तालाब में आक्सीजन की कमी के कारण पानी की सतह के ऊपर आकर मछलियां तड़प रही है। तालाब में पन्नी, डिस्पोजल, कूड़ा करकट खाद पदार्थों जैसी गंदगी बिखरी पड़ी हुई है लेकिन प्रशासन ने अब तक सरोवर की साफ़ सफ़ाई को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शीतला चौकियां दर्शन पूजन के दौरान कुंड देख इसकी साफ सफाई का निर्देश दिया था।

उन्होंने सरोवर के कुंड की जल को लेकर इतना तक कहा था कि आने वाले दर्शनार्थी शुद्ध जल से आमचन कर सके। पानी को इतना शुद्ध रखा जाए लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। सरोवर के पानी को शुद्ध करने के लिए लगने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अधूरे व ठप पड़े कार्य को भी देखने कोई नहीं पहुंचा। फिलहाल यह वही सरोवर है जिसमें लोग स्नान कर दर्शन पूजन करते हैं। फिलहाल चौकियां धाम स्थित सरोवर का हाल जस का तस बना हुआ है। लोगों में चर्चाएं हो रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular