Sunday, April 28, 2024
No menu items!

साइबर सेल जौनपुर की टीम को मिली बड़ी उपलब्धि

  • 16 पीड़ितों के खाते में वापस करवाये 8 लाख रूपये
  • साइबर ठगी का शिकार हुये लोगों के चेहरे पर छाई खुशी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से अपराधियों का सफाया हो रहा है। इसके इतर साइबर क्राइम प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में साइबर सेल थाना का गठन भी कर दिया गया है। जौनपुर में साइबर सेल की टीम जनपद में शानदार काम करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अन्य जनपदों से साइबर क्राइम की रोकथाम में जौनपुर आगे है। अपने सभी कोतवाली और थाना स्तर पर यहां तक की चौकी स्तर पर भी साइबर क्राइम को लगाम लगाने के लिए जौनपुर साइबर सेल तत्पर है। यही वजह है कि एक बार फिर साइबर सेल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल की टीम ने 16 पीड़ितों को साइबर ठगों से उनसे ठगा गया पैसा वापस कराकर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है। सभी थानों, कोतवाली और चौकी स्तर पर पीड़ितों की सहायता करने वाली साइबर सेल जौनपुर की टीम के इस प्रयास से पीड़ितों के चेहरे पर संतोष की मुस्कान देखने को मिली है।
गौरतलब हो कि जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देशन में साइबर सेल पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए कुल 16 व्यक्तियों के खाते में 8 लाख से भी ज्यादा की रकम को वापस कराया। यह जौनपुर पुलिस के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। साइबर सेल की टीम ने उनके नाम व वापस कराई गई राशि साझा की है जिनमें अंकित निषाद केराकत 15000, मो0 एहसान खान कोतवाली 25000, स्वतंत्र कुमार जलालपुर 2165, सरस्वती देवी मछलीशहर 37950, सन्दीप गुप्ता बक्सा 40000, गौरव यादव सिकरारा 10000, प्रमोद यादव मडियाहूँ 10000, सुपर नाज ट्रेडर्स शाहगंज 432590, कृष्णा विश्वकर्मा कोतवाली 12000, सच्चिदानन्द मौर्या मछलीशहर 5000, शैलेन्द्र कुमार चन्दवक 15000, अनुज कुमार मछलीशहर 65000, रोहित सिंह चन्दवक 15000, जितेन्द्र सिंह यादव सुजानगंज 51165, ओम दत्त तेजी बाजार 80000 और इन्द्रजीत सरोज मीरगंज 4000 रुपए आदि शामिल हैं। पैसा वापस कराने वाली टीम में साइबर सेल जौनपुर से हे0का0 ओपी जायसवाल, का0 संग्राम सिंह यादव, का0 सत्यम गुप्ता, का0 चन्दन यादव, का0 सुगम शामिल हैं।
इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. शर्मा ने जनपदवासियों से अपील किया कि यदि कोई साइबर ठगी होती है, वह 1930 पर सम्पर्क करें या पुलिस लाइन जौनपुर स्थित साइबर थाना पर सम्पर्क करें। उन्होंने साइबर सेल की टीम की इस उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने आगे बताया कि साइबर सेल की टीम अच्छा कार्य कर रही है जिससे पीड़ितों की मदद हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular