Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मॉडल प्रतियोगिता में दीपिका गिरि ने मारी बाजी

  • 25 मॉडल सहित 80 छात्रों ने था किया प्रतिभाग
  • विजयी छात्र—छात्राओं को प्रबन्धक ने किया पुरस्कृत

केएस यादव/बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज में मंगलवार को आयोजित माडल प्रतियोगिता कक्षा 9 की छात्रा दिपिका गिरि में बाजी मारी। दिपिका गिरि नें ग्लोबल वार्मिंग पर अपना माडल बनाया था। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के कुल 80 छात्र छात्राओं ने कुल अपने 25 माडल के साथ प्रतिभाग किया। ज्यूरी कमेटी की टीम ने सभी छात्र—छात्राओं को माडल को परखने के बाद अपना निर्णय दिया जिसमें दीपिका गिरि को उसके माडल ग्लोबल वार्मिंग के लिये प्रथम, अस्मित यादव एवं देव प्रकाश चौहान संयुक्त रूप को थर्मल इलेक्ट्रिक जनरेटर के लिये द्वितीय और अंजली प्रजापति को शुक्राणु संरचना के लिये तृतीय घोषित किया। सभी विजयी छात्रों को प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। बाकी के सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, मंगलेश कुमार, रितेश चौबे, सनाउल्लाह अंसारी, उमांशकर, बाल मुकून्द सिंह, भूपमणि बरनवाल, वागीश चन्द्र उपाध्याय, ज्ञान कुंवर मिश्रा, कहकशा आब्दी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular