Monday, April 29, 2024
No menu items!

हार और जीत जीवन की माला है: सांसद

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में युवा उत्सव कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं संस्थापक की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि मछलीशहर लोकसभा सांसद बीपी सरोज ने युवा उत्सव कार्यक्रम के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किये छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत जीवन की माला है। सभी विद्यार्थी अपने जीवन मे संघर्ष कर राष्ट्र निर्माण में अप्रतिम योगदान दे सकते हैं। मैंने अपने जीवन में चौकीदारी करके सांसद बना, इसलिए जीवन में संघर्षों से पीछे नहीं हटना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र संजीव सिंह ने युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किए छात्र—छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आए अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुटीर संस्थान की ओर से आए अतिथियों का आभार ज्ञापन प्राचार्य मेजर डॉ रमेशमणि त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुटीर संस्थान के व्यवस्थापक डॉ अजयेन्द्र दुबे ने कहा कि जीवन व्यवहारिक होना चाहिए।युवा की प्रतिभा का उलंघन ही समाज की सबसे बड़ी जटिलता है, इसलिए युवाओं को आदर्श प्रदान करने की आवश्यकता है। संकल्पपूर्ति के लिए युवाओं का आव्हान एवं युवाओं को संस्कार प्रदान करने की आवश्यकता है।
पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज ने कहा कि युवाओं में चरित्र निर्माण ही देश के विकास में सहयोगी होते है। युवाओं में प्रतिभा निर्माण की आवश्यकता है जिसके बल पर परिश्रम से सफलता की प्राप्ति होती है। इसके पहले जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण किया। भाषण प्रतियोगिता में एकता सिंह प्रथम, आयुषी श्रीवास्तव द्वितीय, गणेश भारती तृतीय, कला प्रतियोगिता में दिव्या सिंह प्रथम, प्रिंसी मिश्रा द्वितीय, प्रिया मौर्य तृतीय, मोबाइल फोटोग्राफी में धीरज पटेल प्रथम, वैभव शुक्ला द्वितीय, अर्पिता मिश्र तृतीय, युवा काव्य लेखन में पूजा यादव प्रथम, श्रेया द्वितीय, आराध्या तृतीय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुटीर पीजी कॉलेज चक्के प्रथम, कुटीर संस्थान द्वितीय, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज तृतीय आया जिन्हें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा कार्यक्रम अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डा. आरके पांडेय ने किया।
इस अवसर पर श्रीभूषण मिश्र, डॉ मनोज मिश्र जनसंचार विभागाध्यक्ष, पूर्व कुलपति डीडी दुबे, संगीता मिश्र, डा. राजेश त्रिपाठी, डा.शैलेंद्र सिंह, डा. रामजीत यादव, डॉ विजय मौर्य, चौकी प्रभारी सुरेंद्र भाई पटेल, संचालक छवि गुप्ता, डा. नीता तिवारी समेत महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षणेत्तर एवं क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular