Monday, April 29, 2024
No menu items!

रमजान एवं होली पर बिजली—पानी—सड़क—सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली सचिव समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहार से पहले जनहित में सारी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि माह—ए—रमज़ान एवं होली में विद्युत, पानी, सुरक्षा एवं सड़कों की साफ सफाई एवं मरम्मत किया जाय।रमज़ान का पर्व 11 मार्च से आरंभ होगा जो एक माह चलेगा। वहीं होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। इसी संदर्भ से कहा गया कि रमज़ान में सायंकाल 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक उचित वोल्टेज से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। मस्जिदों एवं मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के मार्गों पर सड़क मरम्मत साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत समय से कर दी जाय।

कूकिंग, गैस उपलब्धता एवं दूध, खोवा, पनीर, दही, देशी घी की शुद्धता भी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाय। सरकारी राशन की आपूर्ति समय पर त्योहार को देखते हुए सुनिश्चित की जाय। धार्मिक स्थलों पर पुलिस के जवान विशेष तौर से सतर्कता बरते। खराब हैंडपंप, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत की जर्जर तारों को बदलने एवं मरम्मत समय से करा दिया जाय। इस अवसर पर शिया विकास मंच के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अफरोज हुसैनी, प्रमोद मौर्या, नासिर रज़ा, गुड्डू, अरशद अंसारी, संदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular