Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्री कृष्ण भगवान मन्दिर की सम्पत्ति विक्रय रोकने की मांग

  • पुजारी की कार्य प्रणाली पर ग्रामीणों में आक्रोश
  • ग्रामीणों व अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। मछलीशहर—बरईपार राजमार्ग पर सराय यूसुफ गांव में स्थित श्री कृष्ण भगवान मंदिर एवं गोशाला के किए ग्रामीणों ने 8से 10 बीघे भूमिधरी जमीन दान की थी। इसी जमीन में मंदिर व गोशाला स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान पुजारी व संरक्षक महेश दास करोड़ों की जमीन ग्राहक ढूढ़कर भूमाफियों को विक्रय करना चाहता है जबकि पुजारी को मंदिर की संपत्ति का प्रबंधन व देखरेख का अधिकार ही प्राप्त है।

20-25 पेड़ कटवाकर बेच दिया और अयोध्या दास समाधि को जेसीबी से ढहवा दिया। विरोध करने पर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों व अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन देकर मांग किया कि मंदिर की संपत्ति विक्री व बाबा अयोध्या दास की समाधि बनवाया जाय। उपजिलाधिकारी ने 13 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण का आश्वासन दिया व थानाध्यक्ष मछलीशहर को मौके पर यथास्थिति कायम करने व शांति व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, आरपी सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, बाबा रमेश चंद्र यादव, राजकुमार पटवा, आलोक विश्वकर्मा, अमित सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, ग्रामीण राम करन यादव, बृजभूषण यादव, नन्हे लाल बिंद, अनमोल, शिव प्रसाद, कमलेश, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular