Monday, April 29, 2024
No menu items!

मुंगराबादशाहपुर को प्रदेश स्तर की नगर पालिका बनाने के लिये कृत संकल्पित: कपिलमुनि

  • गणतंत्र दिवस पर पालिका में 75 लाख रूपये की विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर नगर के आयोजित समारोह के उपरान्त नगर के विकास के लिए 75 लाख रुपए लागत की दो विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के पश्चात उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर के लोगों द्वारा दिए गए स्नेह और प्यार रूपी कर्ज को मुंगराबादशाहपुर नगर का चतुर्दिक विकास करते हुए मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद का नाम प्रदेश की चुनिन्दा नगर पालिकाओं में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित हूं। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से मुंगराबादशाहपुर की नगर की जनता ने प्रदेश में मुझे 50 प्रतिशत से अधिक मत देकर अपना प्रतिनिधि चुना है। मैं उनके स्नेह व प्यार और एक-एक वोट का कर्ज़ मुंगराबादशाहपुर का चतुर्दिक विकास करके उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। नगर पालिका नगर के प्रत्येक नागरिक की है। प्रत्येक नगरवासी जब भी मुझसे चाहे स्वयं मिलकर अथवा फोन कर मुझे अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। नगर पालिका स्तर की जो भी समस्याएं होंगी, उनका सूक्ष्म समय में समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मुंगराबादशाहपुर पालिका जल्द ही प्रदेश की उन चुनिन्दा नगर पालिकाओं में शामिल होगी जहां सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं शत—प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध होगी।
इसके पहले सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। नगर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने पाएगी। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय शंकर दुबे ने कहा कि जिस प्रकार से मुंगराबादशाहपुर के नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने मुंगराबादशाहपुर नगर का विकास किया है, उससे प्रभावित होकर आने वाले दिनों में आस—पास के लोग यहां के विकास मॉडल को अपने नगर पालिका और नगर पंचायत में लागू करने का काम करेंगे। इसके पहले नगर पालिका परिषद प्रांगण में 75 लाख रुपए लागत से बनने वाले सभागार एवं कटरा मोहल्ले में स्थित नाले की पुलिया के लिए सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियन्ता जलकर शिवानन्द वास्को, लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा, लिपिक ज्ञान प्रकाश, भरत लाल समेत नगर पालिका परिषद के सभासदगण, समस्त स्टाफ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular