Monday, April 29, 2024
No menu items!

युवा लक्ष्य के साथ गांव का भी करें विकास: ब्रह्मेश

  • पूविवि के एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर उद्घाटित

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को विश्वेसरिया सभागार इंजीनियरिंग संस्थान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। मुख्य अतिथि बम्होश शुक्ल गीतांजलि परिवार एवं कार्यालय प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा भारत के भविष्य है हम लोगों को अपने लक्ष्य के साथ- साथ अपने गांव और प्रदेश के विकास के लिए भी तत्पर रहना होगा तभी देश का संपूर्ण विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. बी.बी. तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य स्वयं से आपको हम सभी को अपने जीवन में ग्रहण करना होगा जिससे हम लोग अपने व्यक्तिव विकास के साथ सामुदायिक सेवा के माध्यम से लोगों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में अभूतपूर्व ऊर्जा है। यदि आज का युवा अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा से कार्य करे तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रामजनम यादव ने कहा कि हम आप लोगों के साथ मिलकर अपने गांव, प्रदेश के विकास लिए सदैव तत्पर है। आप लोगों को जो भी सहायता हमें लायक होगी उसमे सहयोग करने के लिए तैयार है। शिविर का संचालन स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पांडेय, स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय वर्मा ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल यादव, डॉ. अजय मौर्य, समाजसेवी राजेन्द्र यादव, अभिषेक दुबे सहित स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय रूप—रेखा को बताया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारी मैलास, बांके लाल यादव, स्वयंसेवक बाल मुकुंद सिंह, आनंद सिंह, प्रभात तिवारी, रोहित प्रजापति, विशाल प्रजापति, चंदन यादव, सुरजीत, सौरभ सोनकर, अभिषेक यादव, मीनाक्षी मोदनवाल सहित तमाम स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular