Monday, April 29, 2024
No menu items!

डायट प्राचार्य ने सम्बन्धितों के साथ की बैठक

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ राकेश सिंह की अध्यक्षता, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डा० आर०एन यादव की उपस्थिति में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, समस्त डायट प्रवक्ता एसआरजी (मा०), एसआरजी (बेसिक), माध्यमिक के प्रवक्ता/स०अ० की बैठक हुई। बैठक में डायट प्रवक्ता नीरजमणि तिवारी ने एसआरजी (मा०) के कार्य एवं दायित्व, डायट द्वारा संपादित होने वालों के प्रशिक्षण एवं आई०ए०एस०ई में आयोजित संदर्शिका आधारित विज्ञान प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डायट प्रवक्ता दुर्गेश चंद यादव ने आई०ए०एस०ई मे प्राप्त संदर्शिका आधारित गणित प्रशिक्षण एवं जियोजेब्रा ऐप के बारे में जानकारी दी। डायट प्रवक्ता मंजूलता यादव ने संदर्शिका आधारित प्रशिक्षण और अंग्रेजी विषय के शिक्षण को आसान बनाने के बारे में जानकारी दी।
इसी क्रम में समस्त एसआरजी बेसिक ने डिजिटल कंटेंट जैसे -दीक्षा इंबाइब, ओरी, पंख पोर्टल, एआई, आईआईटी गाधीनगर एवं आईआईटी कानपुर के यूट्यूब चैनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसआरजी माध्यमिक रूमाना अफरोज एवं अनिता कुमारी रत्ना ने अपना प्रेजेंटेशन एवं परियोजना से प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में बताया।
वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि बेसिक में जो योजनाएं अभी तक संचालित हैं। वह सभी योजनाओं का माध्यमिक में भी क्रियान्वयन किया जाएगा। माध्यमिक के शिक्षक भी अपने आप को तैयार रखें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तकनीकी एवं कौशल शिक्षा सभी विद्यार्थियों को प्रदान करनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों समस्त प्रवक्ता एवं सहायक सहायक अध्यापकों को प्रेरित करते हुए अकादमिक कार्यों में लगने का आह्वान किया।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने समस्त डायट प्रवक्ता, मा० प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों एवं समस्त एसआरजी को प्रेरित करते हुए कहा कि डायट के कार्यों का विस्तार माध्यमिक स्तर तक कर दिया गया है। माध्यमिक के शिक्षक डायट में ट्रेनिंग पाएंगे एवं डायट से अकादमिक सपोर्ट पाएंगे। जौनपुर की माध्यमिक शिक्षा भी शीघ्र निपुणता को प्राप्त करेगी। उन्होंने शिक्षण में डिजिटल कंटेंट जैसे दीक्षा एप, इंबाइब ऐप, जियोजेब्रा ऐप, रीड अलांग ऐप आदि के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सबका आह्वान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular