Monday, April 29, 2024
No menu items!

डायट प्राचार्यों व प्रतिनिधियों ने एससीईआरटी व डायट का किया एक्सपोजर विजिट

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सेंटर आफ एक्सीलेंस चुने गए डायट के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों ने एस.सी.ई.आर.टी के तत्वावधान में एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रदेश के जिले समस्तीपुर, गया, भोजपुर, नवादा आदि में संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर वहां की कार्यशैली को समझा। उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. पवन सचान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर के प्राचार्य प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ सहित 12 डायट प्राचार्यों व प्रतिनिधियों ने बिहार के विभिन्न डायट के इंफ्रास्ट्रक्चर और विभागों के साथ किये जा रहे नवाचारों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जाना व समझा।

सभी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुये सभी ने माइक्रो लेवल पर कार्य को समझा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ ने एक्सपोजर विजिट के अनुभव को डायट के समस्त प्रवक्ता व समस्त कर्मचारियों के बीच साझा करते हुए बताया कि बिहार के डायट की कार्यशैली जैसे- दीक्षा के विभिन्न विषयों एवं माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट कैसे निर्मित किए जाएं तथा यह कैसे शिक्षकों तक पहुंचे, वित्त का प्रबंध व उसका स्रोत क्या है, सेवापूर्व व सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में इसका प्रयोग, स्टाफ के कार्यशैली, सक्रियता, डायट के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा एक्सपोजर विजिट का लाभ स्थानीय संस्थाओं को कैसे प्राप्त हो, इस पर चर्चा-परिचर्चा की गई। प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने वहां के नवाचारों, कक्षा प्रबंधन व इंटर्नशिप को यहां पर भी सेंटर आफ एक्सीलेंस डायट के रूप में लागू करने पर सहमति व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular