Monday, April 29, 2024
No menu items!

गड्ढेयुक्त सड़क पर चलना हुआ दूभर

  • राहगीर गिरकर हो रहे घायल

बिपिन सैनी
जौनपुर। शीतला चौकिया से अलीखानपुर गांव होते हुए आजमगढ़ राजमार्ग तक जाने वाली सड़क एकदम जर्जर हो गई है। वाहन तो छोड़िए, सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आजमगढ़ राजमार्ग से शीतला चौकियां धाम दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री, राहगीर आए दिन सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

उक्त मार्ग लगभग पांच वर्ष पूर्व बनी थीं। जोकि टूट फूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर बने गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। केराकत, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी आदि क्षेत्रो से आने वाले दर्शनार्थी आजमगढ़ राजमार्ग से होकर इसी जर्जर सड़क से अलीखानपुर क्षेत्र से होते हुए चौकियां धाम आते हैं। सड़क किनारे रहने वाले आसपास के लोगो ने बताया कि आए दिन गड्ढे में बाइक सवार, ऑटो चालक, सायकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दर्शनार्थियों सहित आस—पास के लोगों ने सड़क मरम्मत को मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular