Wednesday, May 29, 2024
No menu items!

बदले जायेंगे जर्जर तार, बिजली कटौती से मिलेगी राहत

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़बड़ी के 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित न होने पाए, इसके लिए विभाग ने जर्जर तारों को बदलने और ढीले हो चुके तारों की मरम्मत का काम शुरू करने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं, इसके लिए बिजली विभाग ने कवायद शुरू की है। सुइथाकला व गोड़बड़ी में 33/11 केवीए उपकेंद्र पर से उपभोक्ताओं को समस्या से निजात दिलाने का प्रयास 15 अप्रैल से होने रहा है। जिससे बिजली का तार टूटकर न गिरने पाए अथवा स्पार्किंग की समस्या उत्पन्न न होने पाये।
सोमवार से एक महीने तक अभियान हर दिन चलेगा। हर दिन की रिपोर्ट पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को भी भेजी जाएगी, कितने मीटर तार बदले गये तथा किन क्षेत्रों के ढीले तार कसे गए। कार्य के दौरान सोमवार की सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा। अवर अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि 33/11 केवीए उपकेंद्र गोड़बड़ी व सुइथाकला से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं की सप्लाई उक्त अवधि में लगभग एक तक माह प्रभावित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से कार्य में सहयोग की अपील किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular