Monday, April 29, 2024
No menu items!

दिव्यांग बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • अतिथियों ने सम्मानित किया तो खिले चेहरे

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर रचना विशेष विद्यालय परिसर में अन्तिम दिन शुक्रवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन्स क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष सतीश मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि संतोष साहू व त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, सचिव अमित कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीडीपीजी कालेज के प्रो. अरूण चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही लायन्स क्लब सूरज ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार व स्वल्पाहार वितरित किया जिससे बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।

विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिनमें नृत्य, स्वागत गान, लघु नाटिका आदि शामिल रहे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में राजा, रिया, प्रिया, आदित्य, जैन, कान्ता, खुशी, माही, महिमा, जेहरा आदि रहे। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से वर्षा जायसवाल ने किया जिसके बाद स्वागत गीत अरीबा शकील अंसारी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, सचिन यादव, नीरज तिवारी, विशेष शिक्षक गौतम चन्द, रवि रंजन, दामिनी, नीतू, होरेन्द्र, लाल साहब आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये नसीम अख्तर ने सभी के प्रति आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular