Monday, April 29, 2024
No menu items!

चर्चा लोकसभा चुनाव की…

  • मछलीशहर सीट से भाजपा, सपा व बसपा का कौन होगा दावेदार, हलचल हुई तेज
  • मतदाताओं के तीखे सवाल, दावेदार भी हैं तैयार

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। जिले में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है, सिर्फ और सिर्फ अधिकारिक तौर पर घोषणा होनी बाकी है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सपा और बसपा में अभी खामोशी देखी जा रही है। वहीं भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सदर से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा है जो डोर टू डोर जनता के बीच पहुंच प्रचार प्रसार कर पार्टी के विचारों को बता रहे है। वहीं अगर मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की बात करे तो यहां पर अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। चुनावी समीकरण की बात करे तो इस सीट पर भाजपा, सपा व बसपा का त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलता है।
बीते लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी टी राम ने वर्तमान भाजपा सांसद बीपी सरोज को कड़ी टक्कर देते हुए महज कुछ ही वोटों के अंतराल से शिकस्त पाई थी। हालांकि बसपा से नाता तोड चुके टी. राम ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के अटकलों पर विराम लगाते हुए बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने का फैसला लेते हुए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। ऐसे में एक बार फिर मछलीशहर संसदीय सीट पर भाजपा, सपा+कांग्रेस व बसपा की त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है। तीनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की बात करे तो पार्टी हाईकमान ने भले ही कोई हां-ना अभी नहीं किया है, मगर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है। कौन किसको कितना टक्कर दे सकता है, इसके आधार पर भी कयासों का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर मतदाता भी सरकार की चलाई गई योजनाओं पर अपना ‘छाती’ पीटने वाले जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के मूड़ में है जो चुनाव के समय पर ‘विकासवादी विचारों’ का ‘घोल’ पिलाते फिरते हैं। बहरहाल किसके सिर बधेगा मछलीशहर संसदीय सीट का ताज देखना दिलचस्प होगा। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज कर सकता है तारीखों की घोषणा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular