Monday, April 29, 2024
No menu items!

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जायेगा। इस पर्व पर हिन्दू श्रद्धालुओं/कॉवरियों द्वारा गंगा सहित प्रदेश के विभिन्न नदियों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान कुछ शिव मन्दिरों पर मेले भी लगते हैं तथा कुछ पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिवरात्रि के मुख्य पर्व के पहले से ही शिवभक्त/कॉवरियों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है। काँवरिये विशेष उत्साहित होकर होली गीत, धार्मिक नारे आदि का गान करते चलते हैं।
पर्व पर शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था/विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। ऐसे स्थलों पर जहाँ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहां पर भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत एसओपी/गाइड लाइन्स के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जाय तथा किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
जौनपुर के प्रमुख मंदिरों यथा त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना जलालपुर, श्री गौरी शंकर मंदिर थाना सुजानगंज, साईंनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्सा एवं दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक तथा विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इन स्थानों पर कानून व्यवस्था की दृष्टिगत से विशेष सतर्कता अपेक्षित है जिसके लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है, त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र जलालपुर में तहसीलदार केराकत अमित त्रिपाठी, श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सुजानगंज में तहसीलदार मछलीशहर मूसा राम, साईंनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्सा में तहसीलदार सदर पवन सिंह, दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर में नायब तहसीलदार संतोष कुमार की तैनाती की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular