Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जिलास्तरीय महिला कबड्डी एवं खो-खो एवं पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलास्तरीय महिला कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर तथा जिलास्तरीय पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में जनपद की महिला/पुरूषों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य ने किया। मुख्य अतिथि का अंगवस़्त्रम एवं माल्यार्पण करते हुये क्रीड़ा अधिकारी डॉ० अतुल सिन्हा ने स्वागत किया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, बृजेश यादव ब्लाक प्रमुख खुटहन सहित तमाम लोग उपस्थित थे जिनको अंगव़स्त्रम देकर मार्ल्यापण करते हुये स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए वर्तमान सरकार की खेल के क्षेत्र में किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मनीष पाल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर एवं विशिष्ट अतिथि मनीष रघुवंशी जिला प्रशिक्षण अधिकारी रहे। इन द्वय अतिथियों द्वारा विजेता-उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही निर्णायकों का पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रह। जिलास्तरीय सीनियर महिला खो-खो मैच का विवरण इस प्रकार है- प्रथम सेमीफाइनल मेंहदी व स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदी की टीम 19-03 से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल शिवबरन ’’ए’’ व झांसेपुर के मध्य खेला गया जिसमें शिवबरन की टीम 16-1 से विजेता हुई। फाइनल मैच मेंहदी व शिवबरन ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदी की टीम 8-5 से विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया। जिलास्तरीय सीनियर महिला कबड्डी मैच का विवरण इस प्रकार है- प्रथम सेमीफाइनल तलाशपुर व एस0सी0सी0 क्लब के मध्य खेला गया जिसमें तलाशपुर की टीम 21-3 से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ’’बी’’ व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम 39-13 से विजेता हुई।

फाइनल मैच तलाशपुर व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें तलाशपुर की टीम 22-20 से विजेता होकर खिताब अपने नाम किया। जिलास्तरीय सीनियर पुरूष फुटबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला सेमीफाइनल टी0डी0 कॉलेज एवं स्टेडियम ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें टी0डी0 कॉलेज की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त किया। टी0डी0 कालेज की टीम की ओर से विजेता गोल रिशू विश्वकर्मा ने किया। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ’’ए’’ व केराकत स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम 01-00 से विजेता हुई। फाइनल मैच टी0डी0 कॉलेज व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई अंततः फैसला ट्राई ब्रेकर के आधार पर हुआ जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम टी0डी0 कॉलेज 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular