Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां बाल विकास अधिकारी ने बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को मातृ पोषण से जुड़े पैंफलेट, 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को ऊपरी आहार से संबंधित पैंफलेट वितरण कराये जाने हैं तथा पैंफलेट भी जिलाधिकारी के समक्ष दर्शाया गया। साथ ही अवगत कराया कि मुख्य सेविकाएं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य तथा पोषण के विषय में प्रशिक्षण भी देंगी। जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों के सुधार की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही उन्हें इसका लाभ दिलवाएं। 3 माह से लगातार अति कुपोषित पाए जाने वाले बच्चो की मैट्रिक्स बनवाएं। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर पर बच्चों के फीडिंग स्टेटस की भी जानकारी ली।
उन्होंने प्रस्तावित आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति, चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने की प्रगति, सीडीपीओ कार्यालय के निर्माण की प्रगति सहित हॉट कुक्ड मील, पोषण ट्रैकर पर खाद्यान्न वितरण हेतु मोबाइल नंबर सत्यापन की भी समीक्षा की जिसमें ब्लाक बरसठी व रामनगर में बहुत कम सत्यापन किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बरसठी की सुपरवाइजर तथा रामनगर की सीडीपीओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि पोर्टल पर फीडिंग के काम को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular