Monday, April 29, 2024
No menu items!

ठण्ड व शीतलहर से बचने को डीएम ने जरूरतमन्दों में बांटे कम्बल

जौनपुर। जनपद में शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिये जिलाधिकारी अनुज झा ने रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठण्ड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए रोडवेज स्थित में असहाय/गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया।

इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठण्ड से बचने के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लेते हुये मौजूद लोगों से जानकारी लेते हुए ठंड के लिए प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने का भी निर्देश दिया। साथ ही जनपदवासियों को अगाह किया कि शीतलहर एवं ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है।

ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढंके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें।

ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगों के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखें, उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें, किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस-112, राहत आयुक्त कार्यालय-1070 पर सम्पर्क करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular