Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रोगी कल्याण समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई जहां चिकित्सालय में लगे आरो मशीन, वाटरकूलर, चादर इत्यादि के क्रय करने एवं मच्यूरी हेतु डिफ्रिजर का क्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से तैनात पी0आर0डी0 जवान को प्रत्येक माह वेतन आहरित किया जाय। चिकित्सालय में 4 मेगा पिक्सल के कैमरा लगाने हेतु जेम पोर्टल से बिड करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था चिकित्सालय में किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन आने वाले ओपीडी एवं आईपीडी में मरीजों की जानकारी व जिला चिकित्सालय में हुए मेजर एवं माइनर ऑपरेशन की जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में सदस्य सचिव डा० कृष्ण कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी डा० एस०सी० वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा, होम्योपेथिक विभाग डा० सुजीत श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जग प्रताप मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वशासी मेडिकल कालेज डा० अजहर हसन जाफरी उपस्थित रहे। संचालन डा० सैफ हुसैन खान एवं डा० राम नगीना राम ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular