Monday, April 29, 2024
No menu items!

जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में हुई जहां उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जे.ई. के पास वर्क प्लान अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) राजेश गुप्ता को निर्देशित किया कि सभी जे.ई. से नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट लेते रहे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुल 16 जे.ई. द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी सामग्री उपयोग में लाई जा रही हो बी.आई.एस. सर्टिफाइड हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पानी की टंकियों के निर्माण में प्रगति में तेजी लाएं, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सोलर पैनल लगवाने के कार्य में भी तेजी लाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्य के कार्यों का सत्यापन वरिष्ठ अधिकारियों से कराया जाए। भुगतान को न रोका जाए और समय से कर दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था एफकान के द्वारा 1000, वेलस्पेन के द्वारा प्रतिदिन 500 हाउस कनेक्शन दिये जाय। निर्देशित किया कि एक एप विकसित किया जाय जिसकी सहायता से जल-जीवन मिशन कार्य की मानीटरिंग किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular