Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डीएम ने संयुक्त कार्यालय व रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाय। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में रैक लगाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे। ईआरके कक्ष में जाकर मौजावार फाइलों को देखा। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बिल बाबू अरविंद सिंह को सर्विस बुक एवं जीपीएफ फाइल अपडेट करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीआरओ, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य कोर्टों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माणाधीन प्रेक्षागृह एवं सदर तहसील के मीटिंग हाल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ईआरके प्रमोद कुमार, रमेश चंद्र, आरके (एलआर) विनोद सोनकर, शैलेन्द्र सिंह, सेक्शनल हेड विजय श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, नाजिर विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular