Monday, April 29, 2024
No menu items!

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में पंखा खराब पाया गया। शौचालय की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि आज शाम तक विद्युत संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराकर तत्काल अवगत कराएं। मेडिकल ऑफिसर पवन गुप्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट एवं सफाई कर्मी की उपलब्धता नहीं है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से बैठकर मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख जाए। इस अवसर पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी शिवानी सिंह, एमएचसीबी रंजना चौहान, एलटी हेमन्त राय, वार्ड बॉय अभिषेक यादव, एएनएम विज्ञान गौतम एवं अर्चना उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular