Monday, April 29, 2024
No menu items!

सरायबीका आगनवाड़ी केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण

बाबा रमेश यादव एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सरायबीका आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचकर बच्चों के किए जा रहे वजन कार्य को देखा। 3 बच्चों का अपने समक्ष वजन करवाया और आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विकास खंड मछलीशहर आकांक्षात्मक ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र सरायबीका का भ्रमण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र सरायबिका में नवीन प्रयास के अंतर्गत सेंसर के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन किया जा रहा था।

इस नवीन प्रयास के अंतर्गत माह जुलाई में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन किया गया था और पुनः इस माह अगस्त में उन्हीं बच्चों का वजन लिया गया जिससे यह सत्यापित किया जा सके कि यह सेंसर आधारित वजन मशीन ठीक कार्य कर रही है कि नहीं जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को निर्देशित किया कि बच्चों का वजन सही और नियमानुसार करें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रामबदन सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपेश जी, मुख्य सेविका, कनिष्ठ लिपिक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित समस्त आंगनबाड़ी, प्रधान प्रतिनिधि मनीष मौर्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular