Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डीएम ने बूथों का निरीक्षण कर दिया निर्देश

मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने इंलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझानिया पर बने बूथ संख्या 2, प्राथमिक विद्यालय हनुहाडीह में बने बूथ संख्या 4, इंग्लिश मीडियम पीएस रामपुर मुफ्तीगंज पर बने बूथ संख्या 3, मॉडल इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट स्कूल अहन मुफ्तीगंज पर बने बूथ संख्या 62 व 63 का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से प्राप्त हुए फॉर्मों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिया कि जितने भी फॉर्म प्राप्त हुए है उन्हें ऑनलाइन करा दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिला मतदाता एवं 18-19 वर्ष से ऊपर के युवाओं/युवतियों मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का कार्य करें और जिनका फॉर्म नहीं आया है, फार्म प्राप्त कर उसे अपलोड करायें। इंलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझानिया मुफ्तीगंज में आंगनबाड़ी का नया भवन बनवाने के निर्देश देते हुये उन्होंने मिड डे मील में बने खाने की जांच भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत, सभी बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular