Monday, April 29, 2024
No menu items!

त्योहारों को लेकर हुई बैठक में डीएम—एसपी ने दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर। होली व रमजान को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर जिलास्तरीय शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड ने त्योहारों के दौरान जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा सतर्कता बरतने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही कहा कि सभी लोग त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनायें। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। होलिका दहन स्थल, ईदगाह सहित मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई की जाय। होलिका दहन वाले स्थलों को सशर्त अनुमति दी जाय। किसी भी प्रकार कि नई परम्परा शुरू न की जाय। तहसील, थानावार, ग्राम/वार्डवार शांति समिति की बैठक की जाय। जिलाधिकारी ने रमजान के महीने में नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। नमामि गंगे के एक्सईएन को जोगियापुर से सद्भावना पुल तक की सड़क को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश देते हुये सिपाह चौराहा सहित अन्य चौराहा जहां ट्रैफिक की समस्या है, योजना बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिया। एक्सईएन जल निगम के बैठक में विलम्ब से आने पर नाराजगी भी व्यक्त करते हुये सड़क मरम्मत एवं जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराए जाने के काम को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिया। साथ ही जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों से सम्बन्धित शिकायत जैसे कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई पेयजल आदि समस्याओं हेतु टोल फ्री नम्बर 1533 पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते है। सम्बन्धित अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें। इसके पश्चात लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन न आने का निर्देश दिया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भेदभाव के शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। शान्ति समिति के सदस्यों से कहा कि संवेदनशील स्थलों और संदिग्ध अराजक तत्वों की जानकारी दें जिससे समय रहते ही समस्या का शीघ्र निदान किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह उपजिलाधिकारीगण, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular