Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम—एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिया। इस दौरान कुल 79 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।समाधान दिवस पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायतें आयीं जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।

चंद्रावती ग्राम देनुआ बदलापुर ने अंत्योदय राशन कार्ड के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया जिस पर जिलाधिकारी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गीता देवी ग्राम बहोरीकपुर, महाराजगंज, बदलापुर ने आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड में नाम न होने का प्रार्थना पत्र दिया। ओम प्रकाश दुबे ग्राम रजनीपुर बादलपुर ने उनके बाग में रास्ता बनाया है जिसे खाली करवाने एवं राजस्व टीम से सीमांकन करवाने का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया जिस पर उन्होंने एसडीएम/तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार हरिशंकर ग्राम चांदा, इंद्रदेव मिश्रा ग्राम रारी सहित दर्जनों प्रार्थना पत्र जमीन विवाद से संबंधित प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही लेखपाल से जानकारी प्राप्त करते हुए उपजिलाधिकारी/तहसीलदार बदलापुर को जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, एडिशनल सीएमओ डा0 एस0सी0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, क्षेत्राधिकारी बदलापुर, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला, तहसीलदार बदलापुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular