Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीएम ने ली बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जहां जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को भव्य रुप से मनाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में प्रातः 7 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, प्रातः 7 बजे से ही क्रासकंन्ट्री रेस सिद्दीकपुर में आयेजित की जायेगा। इस मौके पर समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों व स्थानों पर झंडारोहण झंडा अभिवादन राष्ट्रीय गीत, गायन व संविधान में लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।

तदोपरांत महात्मा गांधी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं अन्य समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किए जाएंगे, प्रातः 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड, प्रातः 10 बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में झण्डारोहण राष्ट्रीय गीत, गायन, प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अपरान्ह् 1 बजे से 2.30 बजे तक मलिन बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई व चुने आदि का छिड़काव किया जाएगा। समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में भी उपरोक्त अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन समस्त संबंधित उपजिलाधिकारी तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी द्वारा संपन्न होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular