Monday, April 29, 2024
No menu items!

डा. आरसी यादव भारत भूषण सेवा रत्न सम्मान से विभूषित

अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। डोभी क्षेत्र के ग्राम इटहरा निवासी ख्यातिलब्ध शिक्षक, लेखक, कवि और स्वतंत्र पत्रकार डॉ आरसी यादव को अखंड भारत राष्ट्रवादी सेवादल द्वारा मालवीय स्मृति भवन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारत भूषण सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ यादव को यह सम्मान शिक्षा, साहित्य और सामाजिक सेवा में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है। डॉ यादव को यह सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिंधा, परम पूज्य भारत भूषण महंत डॉ नानक दास जी महाराज, पूर्व सदस्य केन्द्रीय टी-बोर्ड भारत सरकार (बड़ी खाटू जायल नागौर, राजस्थान) श्री श्री श्री महामंडलेश्वर रितुमा जयपुर, जेपी जाडेजा अध्यक्ष राजपूत करणी सेना गुजरात) और क्रांतिकारी महंत श्री शिवराम दास जी महाराज जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थित दिया गया।उक्त अवसर पर डॉ यादव के दो काव्य संग्रह “मेरा बचपन मेरी माँ” और “मेरे मन के गीत” का विमोचन भारत भूषण महंत डॉ नानक दास जी महाराज, महंत श्री शिवराम दास जी महाराज और श्री श्री श्री महामंडलेश्वर रितुमा द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले डॉ यादव जाने—माने साहित्यकार हैं जिन्हें साहित्य के क्षेत्र में 25 सम्मान प्राप्त हो चुके हैं तथा 18 साझा काव्य संकलन और 3 एकल काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular