Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जनसंचार विभाग में नई शिक्षा नीति की प्रभावशीलता पर डा. सुरेन्द्र करेंगे शोध

  • आईसीएसएसआर नई दिल्ली से पीडीएफ में हुये हैं चयनित

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में डॉ. सुरेन्द्र यादव का चयन पीडीएफ के लिए हुआ है। सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई.सी.एस.एस.आर.) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप में चयनित डॉ सुरेंद्र यादव उच्च शोध हेतु जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण करेंगे।

यह शोध अध्ययन मीडिया शिक्षण संस्थानों द्वारा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं प्रभावशीलता पर होगा। इस शोध से मीडिया शिक्षण संस्थानों द्वारा अपनायी गयी नई शिक्षा नीति से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने और उसके दूरगामी प्रभाव को जानने में मदद मिलेगी। डॉ. सुरेन्द्र यादव ने एम.फिल. की उपाधि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र तथा पीएच.डी. उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से प्राप्त की है। डॉ सुरेन्द्र यादव विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में पहले पी.डी.एफ. शोधार्थी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular