Monday, April 29, 2024
No menu items!

डा. विजय जायसवाल का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन

गुलाब चन्द यादव
मड़ियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ईटाएं बाजार निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कैलाश नाथ जायसवाल के पुत्र डॉ. विजय कुमार जायसवाल का दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप फाइव कालेजों में से एक गार्गी कॉलेज के इतिहास विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने से परिजनों समेत शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। वर्तमान में भारतीय इतिहास संकलन समिति, काशी प्रांत में युवा इतिहासकार परिषद के महासचिव का दायित्व का निर्वहन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशिक्षित डॉ. विजय कुमार जायसवाल सामाजिक कार्य व राजनीति के साथ-साथ अभिनय में भी रुचि रखते हैं।

दीनदयाल-एक युगपुरुष नाम की एक फिल्म में बतौर अभिनेता काम भी किया है। 2017 व 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश मुख्यालय से कार्यक्रम विभाग के कार्यालय प्रभारी का दायित्व और केंद्रीय मंत्रियों के कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी बखूबी निभाया। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। इनके इस चयन पर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश पाठक, राजेश पांडेय, डा. सुनील दूबे, डा. श्यामदत्त दूबे, वीरेन्द्र कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, राय साहब यादव, हरिप्रसाद प्रजापति आदि ने बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular