Sunday, April 28, 2024
No menu items!

23 सूत्रीय मांगों को लेकर पूविवि शिक्षक संघ ने किया धरना प्रदर्शन

  • मांगे न माने जाने पर आन्दोलन की दी चेतावनी
  • मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा गया

विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मांगे ना माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।शाम को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन कुलसचिव को सौंप कर धरना समाप्त किया।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में भारी संख्या में गाजीपुर एवं जौनपुर के शिक्षक प्रशासनिक भवन के सामने 11 बजे से धरना प्रदर्शन पर बैठ गये और नारेबाजी की। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय सिंह ने कहा कि शिक्षको समस्या बर्दाश्त नहीं है। समस्याओं का निदान होना चाहिए। जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना समय पर होता रहेगा। सरकार को लंबित मांगों को माने शिक्षकों के साथ भेदभाव सरकार बन्द करें।
पूर्व अध्यक्ष डा समर बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और समस्याओं का निदान करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 13 सितंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पार्लियामेंट तक आयोजित मार्च में शिक्षकों से चलने की अपील किया। महामंत्री डॉ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को हिटलरशाही रवैया छोड़कर 23 सूत्री मांगों को मान लेनी चाहिए। कोई भी पत्र विश्वविद्यालय में अगर शिक्षक देते हैं उसकी रिसीविंग जरूर ले। कार्यवाही न होने पर शिक्षक संघ को अवगत कराएं।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह ने कहा कि बर्दाश्त की एक सीमा होती है। अगर सरकार शिक्षकों के साथ उचित कदम नहीं उठाती है तो हम लोग ईट से ईट बजा देंगे। प्रो राकेश यादव ने कहा कि शिक्षक संघ के साथ सरकार बैठक कर शिक्षक हित में कदम उठाये जिससे पठन-पाठन में किसी तरह की समस्या न हो। इस अवसर पर डॉ राज बहादुर, डॉ यदुवंश कुमार, डॉ रामदुलारे, डॉ मनोज सिंह, प्रो प्रकाश चंद पटेल, डॉ मनोज वत्स, डॉ नरेंद्रदेव पाठक, प्रो. रमाशंकर सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ रेखा त्रिपाठी, डा इन्द्रजीत सिंह, डॉ राकेश पांडेय, डॉ जगत, डा विकास मौर्या, डॉ विनोद, डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular